CRIME

प्रतापगढ़ मे पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस और स्वॉट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त फुल्लू उर्फ सुहैल को गोली लगी। एक अन्य अभियुक्त दिलशाद को गिरफ्तार किया गया। यह मुठभेड़ थाना मान्धाता क्षेत्र में हुई।पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फुल्लू के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से एसआरएन प्रय़ागराज भेजा गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। उनमें एक तमन्चा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक पिस्टल .32 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर और एक सफेद अपाचे शामिल है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मगंलवार को सुबह बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थीं। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त फुल्लू उर्फ सुहैल और दिलशाद पर थाना मान्धाता में कई मामले दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top