CRIME

ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, दो शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास करने के वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त गैस कटर, सिलेंडर, बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

दरअसल, 27 दिसम्बर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लंढौरा में ग्रामीण बैंक में दो अज्ञात चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के आने की आहट पाकर आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

मंगलवार को गाधारौणा टांडा भन्हेडा रोड से घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे, दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, कटर व बाइक बरामद की। आरोपितों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। गिरफ्तार आरोपितों में इंतजार व गुलबहार निवासी ग्राम जौरासी रुड़की जिला हरिद्वार है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top