Uttar Pradesh

वाराणसी में सर्द मौसम ने पकड़ी रफ्तार, कक्षा आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

फोटो प्रतीक

—पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जिले में ठंड और गलन ने दिखाया तेवर, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

वाराणसी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जिले में ठंड और गलन ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को दोपहर तक मौसम के बदले मिजाज और धूप न निकलने के कारण अधिकतम तापमान भी नीचे गिर गया। अलसुबह से दोपहर 12 बजे तक आसमान से जमीन तक धुंध का असर दिखा। वाराणसी में दोपहर 12 बजे तक अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हवा की रफ्तार 06 किमी प्रतिघंटा और नमी 66 फीसदी रही। बीते रविवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी और घना कोहरा भी छाया रहेगा। बढ़ती ठंड को देख जिले के कक्षा 08 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। बीएसए डॉ. अरविंद पाठक के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को प्रदेश सरकार की ओर से जारी पत्र में अवकाश तालिका में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा एक से आठ तक के लिए अवकाश निर्धारित है। बच्चों का स्कूल बंद होने से अभिभावकों ने भी राहत महसूस किया है। ठंड से रोज कमाने खाने वालों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी सप्ताह भर मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना जताई है। सुबह के वक्त घना कोहरा रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोहरा कम होने पर तापमान में फिर से वृद्धि की संभावना है। मौसम में उतार चढ़ाव से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी खास कर सर्दी, जुखाम, खांसी और टांसिल की समस्या भी बढ़ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top