Bihar

बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ मनेगा नये साल का जश्न

पटना, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।साल 2025 के पहले दिन यानि एक जनवरी काे बिहार के लाेगाें काे कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी।मौसम विभाग ने बुधवार को सुबह और रात के समय स्मॉग और मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रह सकता है।

माैसम विभाग के अनुसार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा चलने और बादल छाए रहने के कारण तापमान गिरा है,जिससे अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को इसी तरह के मौसम का एहसास होगा। इस कारण 72 घंटे के भीतर शीत दिवस यानी कोल्ड-डे जैसे हालात बनने के आसार हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के आसार हैं।

मंगलवार सुबह से ही राजधानी पटना ठंढ हवा चल रही है, हालांकि बीते साेमवार की तुलना में आज कुहासा कम और माैसम साफ है। सोमवार को पटना में ठिठुरन भरी ठंड रही। कई जिलों में कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ।पटना में भी सुबह से रात तक कुहास के साथ ठंड हवा बहती रही।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top