CRIME

यमुनानगर:  एटीएम में नगदी जमा कराने आए कर्मचारी से हजाराें छीने

एटीएम के अंदर जमा करने आया जगदीप

यमुनानगर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर पुलिस थाने की कुछ दूरी पर बैंक के एटीएम में पैसे जमा करने आए व्यक्ति से बैंक के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

न्यू मार्केट निवासी जगदीप ने बताया कि वह सोमवार रात को घर से लगभग नौ बजे वर्कशॉप रोड स्थित बैंक आफ इंडिया ब्रांच में एटीएम के माध्यम से नगदी जमा करने के लिए बैंक में आया। उसके पास बैग में नगदी, कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड थे। वह एटीएम के माध्यम से काफी नगदी अपने खाते में जमा कर चुका था। इतने में ही एक बदमाश एटीएम के अंदर घुसा और उससे बैग छीनकर बाहर की ओर भाग। बाहर बाइक पर दो बदमाश पहले ही बैठे थे। जब वें भागने लगे तो जगदीप ने उनकी बाइक को लात मारी। जिससे वें बाइक सहित तीनों बदमाश गिर गए। बदमाशों ने जगदीप पर हमला करने के लिए ईंट उठा ली और अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

जगदीप ने बताया कि बैग में बकाया 57 हजार रुपये था। कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने जगदीप के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top