Assam

चापर के टिलापारा बाजार में लगी आग में कई दुकान जलकर राख

धुबड़ी (असम), 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिलांतर्गत चापर के टिलापारा बाजार में आज सुबह अचानक भयावह आग लग गयी, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आग की शुरुआत एक दवा की दुकान से हुई। इस भयावह हादसे में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गये। हादसे में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान जताया गया है। आग बुझाने में चापर और बिलासीपारा से आई तीन अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया। आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top