गुवाहाटी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने इंस्पेक्टर कपिल पाठक के नेतृत्व में गुवाहाटी के बशिष्ठ थाना अंतर्गत नटून बाजार इलाके में छापेमारी की।
इस अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 22 वायल्स में भरी 29.33 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा, एक मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई।
एसटीएफ ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस छापेमारी को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश