प्रचलित पाठ्य-पुस्तकों के पुनरीक्षण के संबंध में हुआ विचार-विमर्श
भोपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पुनर्गठित मध्य प्रदेश पाठ्य-पुस्तक स्थायी समिति की प्रथम बैठक सोमवार को भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित राज्य शिक्षा केन्द्र में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के नव-नियुक्त अध्यक्ष डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने की।
नवगठित समिति की प्रथम बैठक में पाठ्य-पुस्तकों में सम्मिलित करने के लिये विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। एनसीईआरटी स्वीकृत कक्षा-10वीं और 11वीं की अंग्रेजी पाठ्य-पुस्तक के विभिन्न पाठों और अंशों पर विचार किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश से जुड़ी सामग्री भी पुस्तकों में शामिल करने की दृष्टि से कक्षा 1, 2, 3 और कक्षा-6 की प्रचलित पुस्तकों के पुनरीक्षण और सामग्री तैयार करने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के प्रारंभ में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र हरजिंदर सिंह ने पुनर्गठित समिति के अध्यक्ष डॉ. अलकेश चतुर्वेदी एवं अन्य सदस्यों का पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक में समिति सदस्य डॉ. आशीष भारती, डॉ. बालाराम परमार, डॉ. रविन्द्र कुमार सोहोनी, डॉ. अनुपम जैन, डॉ. प्रेमलता नीलम, रामकुमार वैद्य, डॉ. विनय सिंह चौहान, अपर संचालक लोक शिक्षण आरके सिंह एवं सचिव, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रतिनिधि तथा राज्य शिक्षा केन्द्र के संयुक्त संचालक एवं नियंत्रक पाठ्यक्रम तथा पाठ्यपुस्तक डॉ. संजय पटवा सहित अकादमिक प्रकोष्ट के अन्य अधिकारी गण भी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर