Uttar Pradesh

जॉइंट बीडीओ से प्रमोशन होकर बने फुल बीडीओ, मगर नहीं मिला चार्ज

बाराबंकी , 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दो महीना पहले जिले के विभिन्न ब्लॉकों में तैनात छह जॉइंट बीडीओ प्रमोशन पाकर फुल बीडीओ तो बन गए मगर किसी को ब्लॉक का चार्ज अभी तक नहीं मिल सका है। ऐसे में वे दो महीने से केवल नाम के बीडीओ बने बैठे हैं। उम्मीद लगाए हैं कि कहीं अन्य जिले में उनका स्थानांतरण हो तो वे भी बीडीओ पद पर कार्य कर सकें।

रामनगर ब्लॉक में तैनात रहे जॉइंट बीडीओ नंद कुमार पांडेय , फतेहपुर के संतोष सिंह, निंदूरा राकेश श्रीवास्तव, सिधौर के ओम प्रकाश वर्मा, दरियाबाद कमलेश बहादुर सिंह, पूरे डलई में गिरवर प्रसाद वर्मा जॉइंट बीडीओ पद पर तैनात थे जो 21 अक्टूबर 2024 को प्रमोशन पाकर फुल बीडीओ हो गए हैं।पहले सभी लोगों को जिले पर अटैच किया गया मगर बाद में फिर तैनाती वाले ब्लॉक भेज दिए गए। अब सभी लोग अपने को बड़ा असहज महसूस कर रहे है कि बीडीओ बनने के बाद भी ब्लॉक का चार्ज नहीं है। अब उनको इंतजार है कि कब उनका स्थानांतरण कहीं हो और वे भी खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्य शुरु कर सके। अभी तो यह सभी केवल नाम के बीडीओ बने बैठे हैं जिनको सरकार के अग्रिम दिशा निर्देशों का इंतजार है। वेतन भी अभी दो माह से बीडीओ ग्रेट का नहीं मिल सका है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top