Uttar Pradesh

मनरेगा योजना के तहत भारी वर्षा में मिट्टी कार्य दर्शा कर दिया 28 लाख का घपला ,सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

मनरेगा योजना

बिजनौर, 30 दिसम्बर ( हि.स.) | दाे दिन हुई बारिश में मजदूरों की फर्जी मजदूरी दिखाकर 11 ब्लॉक की 333 पंचायत में लाखों के घपला किये जाने का मामला मनरेगा योजना में उजागर हुआ है। सीडीओ पूर्ण बोरा ने इस मामले पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह फर्जीवाड़ा लगभग 28 लाख रुपए का बताया जा रहा है।

माैसम के बदलाव से जनपद बिजनाैर में 27 और 28 दिसंबर काे बारिश हाे रही थी, लेकिन कागजाें पर मिट्टी का कार्य मनरेगा याेजना में दिखाया जा रहा था। जनपद की 333 ग्राम पंचायताें में मिट्टी कार्य कागजों में कराया गया और दाे दिनाें में मजदूराें की करीब 28 लाख रूपए की मजदूरी दिखाई गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग की काफी फजीहत हुई जिसके बाद सीडीओ ने इस मामले पर जांच शुरू कर दोनों दिवस शून्य कर दिये। इस फर्जीवाड़े में 28 लाख का गबन करने का प्रयास किया गया है। सीडीओ पूर्ण बोरा के निर्देश पर जनपद के सभी ब्लाकों में इन दो दिनों में दर्शाए गए 11 हजार 733 मजदूर दिवस शून्य कर दिये गये हैं, वहीं सम्बंधित रोजगार सेवकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गए हैं। मालूम हो कि इससे पूर्व इसी माह के पहले हफ्ते में जनपद के अफजलगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर सादकपुर में 5 लाख रुपये के गबन का मामला पकड़ में आ चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top