बाराबंकी , 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुबेहा थाने में पुलिस के दुर्व्यवहार का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एसपी से शिकायत करने के बाद एक पीड़ित युवक को थाने बुलाकर अपमानित किया गया। पीड़ित अमरेश कुमार का कहना है कि हल्का दरोगा सुखराज सिंह ने न केवल उसे गाली-गलौज दी, बल्कि सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया।
जानकारी के अनुसार अमरेश कुमार जो सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला गांव का निवासी है l गांव में दीवार बनाने के विवाद को लेकर थाने गया था। जब थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने बाराबंकी एसपी कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसे थाने बुलाया गया। थाने पहुंचने पर अमरेश को हल्का दरोगा सुखराज सिंह से फोन पर गाली-गलौज सुनने को मिली। फोन पर दरोगा ने उसे अश्लील भाषा में डांटा और अंदर आने को कहा। अमरेश का आरोप है कि थाने में पहुंचने पर दरोगा ने उसे और उसके साथी को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया।
पीड़ित का कहना है कि दरोगा ने उसे पैंट उतरवाकर पट्टों से पीटने की धमकी दी। इस घटना से आहत होकर अमरेश थाने से लौट आया। अब इस घटना का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा सुखराज सिंह को फोन पर गाली-गलौज करते हुए सुना जा सकता है। वहीं इस वायरल ऑडियो क्लिप ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अमरेश ने उच्चाधिकारियों से दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने पुलिस के आम जनता के प्रति व्यवहार पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी ने कहा जांच कराई जा रही हैं l
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी