Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू की दो छात्राओं ने देश मे विश्वविद्यालय का फहराया परचम कुलपति ने दी बधाई

थम्स अप दिखातीं यशी सचान
विजेता छात्रा चंचल

कानपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीएसजेएमयू की दो छात्राओं यशी सचान व चंचल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए विश्विद्यालय का नाम देश भर में रोशन किया है। भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी में खेली गई पांच दिवसीय एनआईयूएसी प्रतियोगिता में सोमवार को समापन में छात्रा यशी सचान ने दूसरी उपलब्धि हासिल करते हुए पांच कि.मी दौड़ जीतते हुए सातवां स्थान हासिल कर खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि इससे पहले प्रतियोगिता के पहले दिन ही दस कि.मी की दौड़ में छठा स्थान प्राप्त किया था। वहीं दूसरी छात्रा चंचल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने छात्रा के कोच के हवाले से दी।

भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में आयोजित हुई पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप (मेन एंड वूमेन) प्रतियोगिता में देश भर के तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस बीच विश्वविद्यालय की छात्रा यशी सचान ने इस प्रतियोगिता के समापन के दिन पांच किमी की दौड़ में सातवां स्थान हासिल किया। जबकि प्रतियोगिता के पहले दिन दस किमी की दौड़ में छठा स्थान प्राप्त किया था। यही नहीं विश्वविद्यालय की दूसरी छात्रा चंचल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों ही छात्राओं के उत्कर्ष प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों इंडिया गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स के ट्रायल के लिए छात्राओं को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही खेलों इंडिया में मेडल आने की संभावना भी जताई है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top