Madhya Pradesh

श्योपुर: कोहरे ने रोका रास्ता, दिनभर चली शीतलहर ने ठिठुराया

कोहरे में अदृश्य हुआ सोंईकलां का पुल।

– सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम 18.6 डिग्री किया गया दर्ज।

श्योपुर, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों का चलना दूभर कर दिया तो दिनभर चली शीत लहर ने लोगों को ठिठुरा दिया। रविवार की तुलना में सोमवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से सोमवार को सर्दी का असर भी ज्यादा बढ़ गया है। शाम होते ही सर्दी का असर काफी बढ़ गया, इस वजह से बेहाल आमजन सर्दी से बचने के लिए तमाम इंतजाम करने में जुट गए। कोई गर्म कपड़े पहनकर तो कोई अलाव जलाकर सर्दी से बचने के प्रयास करते हुए नजर आए।

सोमवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। दिनभर बादल छाए रहे और शीतलहर चलती रही। शाम होते ही सर्दी का असर इतना ज्यादा बढ गया कि लोगों को घरों के भीतर भी गलन के कारण ठिठुर गए। कोई रजाई और गर्म कंबल का तो कोई सिगडी व रुम हीटर चलाकर सर्दी से राहत पाने के इंतजाम करने में जुटा रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर अभी और बढ़ेगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top