Madhya Pradesh

विज्ञान मेले के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शनों को मिला पुरस्कार, नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रथम स्थान पर

विज्ञान मेले के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शनों को मिला पुरस्कार

भाेपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल के जम्बूरी मैदान में विज्ञान भारती द्वारा आयोजित विज्ञान मेले के समापन पर साेमवार काे उत्कृष्ट प्रदर्शनों को पुरस्कृत किया गया। महाप्रदर्शन श्रेणी में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

विज्ञान मेले में 52 विभागों और संस्थाओं ने महाप्रदर्शन श्रेणी में स्टॉल लगाए थे। कार्यक्रम में विज्ञान भारती के संगठन मंत्री शिव कुमार शर्मा, परमाणु ऊर्जा विभाग के परमाणु नियंत्रण और योजना विंग प्रमुख डॉ. अरूण कुमार नायक और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रोद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने पुरस्कार वितरित किए।

उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव के मार्गदर्शन में विज्ञान मेले में विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। इस उपलब्धि पर नगरीय विकास आयुक्त ने विज्ञान मेले में तैनात विभाग की टीम को बधाई दी है। राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में 27 दिसम्बर से प्रारंभ हुए विज्ञान मेले में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर हजारों की संख्या में संख्या में दर्शक ने आकर विभाग से संबंधी योजनाओं, उपलब्धियों और तकनीकों की जानकारी ली। स्टॉल पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, अमृत योजना, नमामि गंगे मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड और स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी के स्टॉल में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित की गई धरमपुरी सीवरेज परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ग्वालियर में निर्मित आवासीय परिसर, भोपाल मेट्रो रेल परियोजना और नगर निगम भोपाल द्वारा निर्मित बॉयो सीएनजी प्लांट और भानपुर खंती उद्यान के मॉडल प्रदर्शित किए गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top