बेनियाबाग पार्क में जुटे अधिवक्ताओं ने लोकबंधु स्मारक पर किया दीपदान
वाराणसी,30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण के 38वें निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बेनियाबाग स्थित राजनारायण पार्क में जुटे अधिवक्ताओं ने दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजनारायण स्मारक स्थल पर 38 दीप जलाकर अधिवक्ताओं ने उनके कृतित्व को याद किया।
इस दौरान राजनारायण के पौत्र सुशील सिंह तोयज ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण का नारा था गरीबों को मिले रोटी तो मेरी जान सस्ती है। तोयज से उनसे जुड़े स्मृतियों को भी साझा किया। कार्यक्रम में बनारस बार के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता नित्यानंद राय ,तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सेंट्रल बार दीपक राय कान्हा, पूर्व प्रबंध समिति सदस्य राजातालाब तहसील बार आशीष कुमार सिंह, लोकबंधु राज नारायण के पौत्र सुशील कुमार सिंह तोयज ,राजन राय , अखिलेश कुमार गुप्ता आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी