HEADLINES

संजय सिंह ने दी अमित मालवीय और मनोज तिवारी पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी

नई दिल्ली में सोमवार को प्रेस कान्फेंस के दौरान आआपा सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) सांसद संजय सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि वे भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय और पार्टी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। यह मामला उनकी पत्नी अनिता सिंह के वोट काटने के आरोपों से जुड़ा हुआ है।

संवाददाता सम्मेलन में संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवाए जा रहे हैं। उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने संसद में जब यह मुद्दा उठाया तो सबक सिखाने के लिए मुझे निशाना बनाया गया। मेरी पत्नी अनीता सिंह, जो दिल्ली की वोटर लिस्ट में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, उनका नाम कटवाने की अर्जी दे दी गई। कल मैंने जब यह मुद्दा मीडिया के समक्ष उठाया तो भाजपा के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय और तीन बार के सासंद मनोज तिवारी ने झूठ फैलाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने कहा कि मेरी पत्नी अनीता सिंह का वोट मेरे गृह जनपद सुलतानपुर में है। यह बयान देते समय डिजिटल इंडिया के इस दौर में इन लोगों ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इसे चेक करने तक की जहमत नहीं उठाई और दुष्प्रचार शुरू कर दिया।

संजय सिंह ने कहा कि मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर मेरी पत्नी अनीता के नाम का वोट चेक कर लें। उन्होंने कुछ दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि दिल्ली की वोटर लिस्ट के आधार पर मई में हुए लोकसभा चुनाव में मेरी पत्नी ने दिल्ली के मतदान केंद्र पर वोट दिया है। संजय सिंह ने अपने फोन में वोट डालने के समय की पत्नी की फोटो और वोटर आईडी कार्ड भी प्रेस कान्फ्रेंस में दिखाई, जिसमें नार्थ एवेन्यू का पता दर्ज है। उन्होंने एक शपथपत्र दिखाते हुए दावा किया कि यह 4 जनवरी 2024 को सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में दिया गया था, जो अनीता (पत्नी) का वोट सुलतानपुर की मतदाता सूची से कटवाने के लिए दिया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब दिल्ली दिल्ली की मतदाता सूची से मेरी पत्नी का नाम कटवाने के लिए 24 दिसंबर को आवेदन दिया गया है। संजय सिंह ने दावा किया कि यह आवेदन भाजपा की तरफ से दिया गया है। इस तरह के झूठे आरोपों पर मैं अमित मालवीय और मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top