Jharkhand

थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने की बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना 

पूजा-अर्चना करते थाईलैंड प्रवासी एवं चांदी का सर्प हार
चांदी का सर्प हार

दुमका, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को सोमवती अमावस्या पर थाईलैंड से भारत पहुंचे नौ श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में हाजिरी लगायी। विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा बासुकीनाथ के शिवलिंग पर चांदी का सर्प हार चढ़ाया। जिसे मंदिर के सुरक्षा गार्ड कपिलदेव पंडा, नंदकिशोर ठाकुर एवं गौतम राव ने बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय में जमा करा दिया।

थाईलैंड से आये तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे बासुकीनाथ मंदिर में पहली बार पहुंचे हैं और उन्हें यहां पूजा अर्चना और आरती कर बहुत अच्छा लगा। वे जब भी भारत आयेंगे तो बासुकीनाथ मंदिर अवश्य आयेंगे। थाईलैंड से आये श्रद्धालुओं के साथ भारत के गाईड उत्तरप्रदेश से आये महेंद्र कुमार भी साथ थे और वे थाईलैंड के श्रद्धालुओं के साथ थाईलैंड की भाषा में बातचीत कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top