Uttar Pradesh

महाकुंभ जागरूकता: जिलाधिकारी ने दो एलईडी प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

मीरजापुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होने वाले महाकुंभ में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से दो एलईडी प्रचार वाहन मीरजापुर भेजे गए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये वाहन जनपद के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर जाकर महाकुंभ के महत्व, विशेषताओं और प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी देंगे। बड़े स्क्रीन वाली एलईडी पर महाकुंभ की विशेषताओं पर आधारित लघु फिल्में दिखाकर लोगों को प्रयागराज जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को कुंभ में स्नान और पुण्य के भागी बनने के लिए जाना चाहिए और सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सावधानी और व्यवस्था के साथ यात्रा करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय समेत सूचना विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top