West Bengal

मुर्शिदाबाद में बंगाल पुलिस और असम पुलिस ने वांछित एबीटी आतंकी को गिरफ्तार किया

कोलकाता, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक वांछित सदस्य को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और असम पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान साजिदुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह एक अचानक छापेमारी में इस्लाम को मुर्शिदाबाद जिले के नौदा इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह एबीटी के एक अन्य वांछित सदस्य, शाद रदी उर्फ शब शेख का चचेरा भाई है, जिसे हाल ही में केरल से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार, शाद रदी के पास मुर्शिदाबाद जिले की दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों- कांदी और हरिहरपाड़ा से जारी किए गए दो मतदाता पहचान पत्र थे। साजिदुल इस्लाम ने न केवल शाद रदी को पनाह दी, बल्कि उसे फर्जी पहचान पत्र हासिल करने में भी मदद की।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती गतिविधियां

खुफिया एजेंसियों ने पहले ही जानकारी दी थी कि मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में, जो बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं, एबीटी के आतंकी सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। इन एजेंसियों ने यह भी बताया है कि ये कार्यकर्ता सीमावर्ती गांवों के युवाओं को कट्टरपंथ की ओर आकर्षित कर स्लीपर सेल का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई गई

हाल के दिनों में, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा से सटे गांवों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है। इन गांवों में अचानक बाहरी लोगों के किराए पर मकान लेकर रहने की घटनाओं के कारण सतर्कता और बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस ने मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि वे बाहरी व्यक्तियों को किराए पर जगह देने से पहले उनकी पहचान की जांच करें और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को दें।

असम पुलिस का कदम

असम पुलिस ने साजिदुल इस्लाम को ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बंगाल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस्लाम ने शाद रदी को पनाह दी थी और उसके संगठन से जुड़े कई अन्य गतिविधियों में मदद की थी।

यह गिरफ्तारी राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सतर्कता का परिणाम है, जो इन जिलों में एबीटी की बढ़ती गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार काम कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top