RAJASTHAN

 राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक वर्ग आयोजित

प्रारंभिक वर्ग

जयपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांगानेर में 25 से 30 दिसंबर तक राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक वर्ग आयोजित किया गया। वर्ग में सांगानेर महानगर, सांगानेर जिला ग्रामीण, टोंक, बस्सी और सांभर-चौमूं से आईं 169 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्ग में शिक्षिकाएं, अधिवक्ता, प्रोफेसर, चिकित्सक और गृहिणियां भी शामिल रहीं, जिन्होंने विभिन्न सत्रों में अपनी सक्रिय भागीदारी दी।

कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक चर्चा, कार्यशालाएं, मंगल वेला, गीत अभ्यास, भजन और श्लोक वाचन जैसी गतिविधियों ने प्रतिभागियों के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित किया। 30 दिसंबर को वर्ग स्थल से शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो अक्षरधाम मंदिर के मथुरा गार्डन तक पहुंची। नगरवासियों ने इस शोभायात्रा का स्वागत बड़े उत्साह और पुष्प वर्षा के साथ किया। शोभायात्रा के बाद सायं शाखा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अनुशासन और एकता का परिचय दिया। वर्ग का समापन 31 दिसंबर की सुबह दीक्षांत समारोह के साथ होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top