नैनीताल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ की ओर से वर्ष 2024 के लिए शोध उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी और पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन चौहान एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के हाथों शोध उत्कृष्टता पुरस्कार भेंट किये गये।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने विश्वविद्यालय की ओर से किए गए शोधों को पेटेंट कराने में मदद करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पुरस्कार प्राप्त शोधार्थियों पूजा, तनुजा और भुवन जोशी को एक वर्ष तक 5000 प्रति माह की फेलोशिप देने की घोषणा भी की।
इस दौरान आउटस्टैंडिंग फैकल्टी रिसर्च अवार्ड में प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. अनीता पांडे, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हर्ष कुमार चौहान और डॉ. विनीता जोशी को सम्मानित किया गया।
वहीं यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड डॉ. भास्कर सिंह बोरा को और रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड पीएचडी छात्रों-गौरव जोशी, ज्योति रावत, डॉ. क्षितिंद्र कुमार सिंह, पूजा, जोसेफ हावडेक, तनुजा आर्य और भुवन चंद्र जोशी को प्रदान किया गया। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में पूर्णिमा, बीना बिष्ट और खुशी को मेजर राजेश अधिकारी लाइब्रेरी चौंपियन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा व प्रो. ललित तिवारी सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी और शोध छात्र भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी