Madhya Pradesh

मप्रः कांग्रेस ने जताई पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका, सरकार से की सुरक्षा देने की मांग 

कांग्रेस ने जताई पूर्व आरटीओ आरक्षक साैरभ शर्मा की हत्या की आशंका

भोपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से मिले करोड़ों रुपये के सोना चांदी और कैश से प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताते हुए उसे सुरक्षा देने की मांग की है। पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा जब आएगा तो कई राज खुलकर सामने आएंगे। यही राजदार उसकी हत्या करवा सकते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साेमवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरटीओ के पूर्व आरक्षण सौरभ शर्मा कांड में जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, उससे प्रतीत होता है कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह बात मैंने पहली भी कही है, क्योंकि जब भी वह सामने आयेगा, कई लोगों के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे। इसलिए सरकार को सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा देना चाहिए और भ्रष्टाचार के सच को सामने लाना चाहिए, सारे राज प्रदेश की जनता के सामने लाना चाहिए, क्योंकि सौरभ शर्मा का वकील भी सौरभ शर्मा के एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं।

जीतू पटवारी ने आराेप लगाते हुए कहा कि एक आरक्षक के पास इतना पैसा कभी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल जो परिवहन मंत्री रहे और अधिकारी रहे ये उनका पैसा है। सरकार ने सौरभ शर्मा को बचाने के लिए लोकायुक्त के जरिए सबूत मिटवाए। पीसीसी चीफ ने कहा कि लोकायुक्त ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की है।

किसानाें और दलिताें के मुद्दे पर सरकार काे घेरा

जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों से कहा था कि धान के 31 साै और गेहूं का 27 साै रूपये समर्थन मूल्य देंगे, लेकिन भाजपा किसानों को झूठ परोसती हैं, आने वाले समय धान खरीदी आयेगी तो में मैं स्वयं मंडियों में जाकर किसानों से मिलूंगा और सरकार के झूठे चेहरे को बेनकाब करने की कोशिश करूंगा।

26 जनवरी को एमपी में जुटेंगे कांग्रेस के बड़े नेतावहीं दलित अत्याचार काे लेकर जीतू ने कहा कि हाल ही में देवास में दलित की हत्या पर सरकार मौन है। दलितों पर अत्याचार हो रहा है, देवास में कल एक बेटे की हत्या कर दी गई, एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं कि दलित-आदिवासी बहनें लगभग पिछले तीन-चार साल में पांच लाख बहनें गायब हो गई हैं। दलिताें पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा को लेकर, संविधान के संकल्प के साथ महात्मा गांधी की भावना के अनुरूप ‘जय भीम-जय संविधान-जय बापू’ महू में बड़ा आयोजन किया जायेगा। जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सभी सीडब्लूसी मेंबर समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top