01 जनवरी से लागू होगी नई रेलवे समय-सारणी पैसेंजर, मेमू एवं डेमू ट्रेने नियमित नंबर से चलेगी
अनूपपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 जनवरी से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन करते हुए विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 01 जनवरी से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। जिसमे 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों को एक जनवरी से सभी 146 गाड़ियों को एक जनवरी से नियमित नंबर से चलाया जाएगा। जिसमें अनूपपुर से गुजरने वाली 13 गाडियों के समय सारणी में परिवर्तन करते हुए 12 गाडियों का समय 3 से 15 मिनट घटाया गया वहीं एक गाडी का 4 मिनट बढ़ाया गया है।
जबलपुर से अंबिकापुर का समय 6:30 जिसे 6:15 किया गया है। दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस जो रात में 11:32 पर आती है अब 11:27 बजे किया गया है। इसी प्रकार से भोपाल से चलकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस का अनूपपुर आगमन 2:28 से घटते हुए 2:25 मिनट किया गया है। दुर्ग छपरा सारनाथ की आगमन का समय 2:02 से घटकर 1:57, बरौनी से चलकर गोंदिया जाने वाली को 5 मिनट काम करते हुए अब यह गाड़ी 9:46 पर अनूपपुर आएगी। दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस एवं नौतनवा दुर्ग 6:32 के बजाय 6:20 पर अनूपपुर आएगी। इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का समय 4 मिनट बढ़ाते हुएअब 10:36 पर आएगी। बिलासपुर इंदौर नवोदय एक्सप्रेस 2:32 पर आएगी, अंबिकापुर दुर्ग के समय में 5 मिनट काम करते हुए अब यह गाड़ी 2:05 आएगी। बिलासपुर रीवा के समय में 5 मिनट पहले अनूपपुर आएगी। दुर्गा उधमपुर एक्सप्रेस अब यह गाड़ी शाम 4:15 पर पहुंचेगी एवं दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस शाम 4:15 की बजाय कर दो पर आएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला