अनूपपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी जिला अनूपपुर के समन्वयक दीपक अग्रवाल बताया कि अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के निर्देशन में सिलसिला कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी को अनूपपुर में प्रख्यात शिक्षाविद् साहित्यकार श्याम बहादुर नम्र की पुण्यतिथि पर दोपहर 3 बजे से शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चेतनानगर में स्मृति प्रसंग, विमर्श और रचनापाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिले के संयुक्त आयोजन में तीनों जिलों के प्रतिभागी रचनाकार भाग लेंगे। साथ ही विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर कटनी के वरिष्ठ शायर सतीश आनंद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नम्रजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य वक्ता के तौर पर शहडोल के वरिष्ठ समाजसेवी राम अवतार गुप्ता और उमरिया के वरिष्ठ साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी रहेंगे।
अनूपपुर जिले से वरिष्ठ कवि गिरीश पटेल, जैतहरी के सीनियर शायर फै़य्याज़ हसन, ख्यातिलब्ध हास्य व्यंग्य कवि पवन छिब्बर, कवयित्री सुधा शर्मा एडवोकेट, अग्रणी तुलसी महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव, कवयित्री आकांक्षा शुक्ला, कोतमा के शायर यासीन खान, अविनाश अग्रवाल सहित अन्य रचनाकार सम्मिलित होंगे। शहडोल से पूर्व प्राचार्य और पेंशनर क्लब के संभागीय अध्यक्ष डॉ. परमानन्द तिवारी, वरिष्ठ शायर मो. कासिम इलाहाबादी, बृजमोहन सराफ बशर, पंडित शंभू नाथ शुक्ला महा विश्वविद्यालयके हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. गंगाधर ढोके, अकादमी सम्मान से सम्मानित डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, शानदार तरन्नुम और आवाज के जाने-माने शायर राजिंदर सिंह ‘राज’, कवयित्री किरण सिंह ‘शिल्पी शिरकत करेंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला