पटना, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हर घर नल का जल निश्चय के सतत् अनुश्रवण के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा लगातार जिरो ऑफिस डेअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत क्षेत्रीय अधिकारी लगातार जमीनी स्तर पर जाकर जलापूर्ति योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस दिशा में इस वर्ष अबतक विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग द्वारा क्रियान्वित 24,000 से अधिक योजनाओं का निरीक्षण कर योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु आवश्यकतानुसार कार्रवाई की है।
अभियान अंतर्गत इस वर्ष 24,678 योजनाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें से 24,297 योजनाएं पूर्ण रूप से चालू पायीं गईं। जो योजनाएं बंद या असंतोषजनक पायी गयी उनको पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाने हेतु अवश्यक कारवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई। अभियान अंतर्गत गृह जल संयोजन की स्थिति की भी समीक्षा की गयी । साथ ही निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हर घर नल का जल के सुचारू संचालन हेतु लाभुकों से सीधा संवाद भी किया एवं उनके सुझाव भी सुने।
क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण और समस्याओं के त्वरित समाधान के परिणामस्वरूप जलापूर्ति योजनाओं की कार्यक्षमता एवं पारदर्शिता में सुधार हुआ है।अभियान ने गरीब परिवारों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे न केवल योजना की दक्षता की जांच की गई, बल्कि लाभार्थियों को योजना की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिली। इस प्रक्रिया ने स्थानीय लोगों में विश्वास भी बढ़ाया है ।
इस अभियान के तहत अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। वे संभावित समस्याओं को पहले से चिन्हित कर उनका समाधान करते हैं, इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि लाभार्थियों को तीव्र और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं भी प्राप्त हो पा रही हैं ।
विभाग द्वारा जलापूर्ति योजनाओं के सतत् अनुश्रवण के लिए पेयजल मोबाइल एप के माध्यम से भी योजनाओं के क्रियाशीलता की निगरानी रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी