Bihar

सांसद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन

बैठक

सहरसा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

स्थानीय विकास भवन में सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सांसद को सड़क सुरक्षा एवं नगर निकाय क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई की वर्तमान वर्ष में वाहन दुर्घटना के परिणामस्वरूप घायल व्यक्ति को सम्यक आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने में चिन्हित कुल 07 अच्छे मददगार व्यक्ति (Good samartarian) को जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही नियमानुसार ऐसे व्यक्तियों के खाते में दस दस हजार की राशि अंतरित की गई है।

हिट एंड रन के तहत परिलक्षित मामलों अंतर्गत प्राप्त 134 आवेदनों में से 131 gic के पास अग्रतर कारवाई हेतु प्रेषित है।जबकि नॉन हिट एंड रन मामलों अंतर्गत कुल 98 मामले दावा न्यायाधिकरण के समक्ष उपस्थापित किया गया है।सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्वेश्य से जिला परिवहन शाखा एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में निरंतर जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है।जिसके परिणामस्वरूप दो पहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन परिचालन क्रम में हैलमेट पहनने की प्रवृति में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। सांसद द्वारा शिक्षा विभाग/स्वास्थ्य विभाग को सुस्पष्ट कार्ययोजना के आधार पर नियमित अंतराल पर सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है।

अन्य विभाग भी जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग/पथ प्रमंडल/ को निर्माणधीन सड़को/पुरानी मरम्मती योग्य सड़को में रोड मार्किंग/जेबरा क्रॉसिंग/साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही दुर्घटना संभावय क्षेत्रों, घुमावदार क्षेत्रों में सावधान/सचेत करने से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में नगर निकाय क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयास क्रम में जानकारी दी गई की निराकरण निमित नगर निकाय क्षेत्र को तीन जोन में विभक्त करते हुए प्रतेयक विभिन्न जोन में अलग अलग निर्धारित रंग के वाहन परिचालन की व्यवस्था की गईं है।

जानकारी दी गईं कि ड्राइविंग टेस्टिंग ड्राइव निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण है,शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होना प्रस्तावित है।बैठक में उपस्थित सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराया गया,जिस पर विचार करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है।बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी द्वारा संबंधित तकनीकी विभागों एवं अन्य विभागों को माननीय सांसद द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश दिया गया है।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, अनुमंडल पदाधिकारी(सदर),जिला परिवहन पदाधिकारी,सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top