शाहजहांपुर, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना रोजा क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रेक के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय युवक का शव हथोड़ा स्टेडियम के पीछे रेलवे लाइन पर पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा