ऋषिकेश, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए। मेयर पद के लिए एक महिला सहित कुल 7 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की, जबकि 40 वार्डों के पार्षद पदों के लिए 162 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे।रिटर्निंग अधिकारी केके शाह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत मेयर पद के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए। प्रमुख प्रत्याशियों में कांग्रेस से दीपक प्रताप जाटव, भाजपा से शंभु पासवान और उत्तराखंड क्रांति दल से महेंद्र सिंह शामिल हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में सूरत सिंह कोहली, दिनेश चंद्र (मास्टर जी), प्रेम नाथ राव, और प्रियंका ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
पार्षद पद के लिए भी जबरदस्त उत्साहनगर निगम के 40 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 295 नामांकन पत्र बिके, जिनमें से 162 नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवार 2 जनवरी को अपने नाम वापस ले सकते हैं। जबकि 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह है। मेयर और पार्षद पदों के लिए बड़ी संख्या में दावेदार सामने आने से मुकाबला रोचक हो गया है।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह