Uttrakhand

प्रेम नगर आश्रम ने आवासीय विद्यालय के 150 विद्यार्थियों को वितरित किए कंबल

प्रेम नगर आश्रम

हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।श्री प्रेमनगर आश्रम की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढांग में 150 विद्यार्थियों को कंबल वितरित किये गए। छात्रावास अधीक्षक योगेश्वर ने विद्यार्थियों की ओर से प्रेमनगर आश्रम तथा आश्रम के संचालक मंडल में शामिल विभु जी महाराज का आभार जताया। इस अवसर पर प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि मानवता की सेवा आश्रम का मुख्य ध्येय है। इसी उद्देश्य से धर्मार्थ व सेवार्थ कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हरिद्वार ग्रामीण स्थित रानी माजरा राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय आवासीय विद्यालय के 300 बालक-बालिकाओं को कम्बल वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने तथा समाज के दुर्बल आय वर्ग के बच्चों की आवश्यकता पूर्ति के लिए आयोजित किया गया, ताकि और संस्थाएं भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आऐं। कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी भजनानंद, स्वामी विक्रमानंद, प्रेम नगर आश्रम के शंकर लाल ,मंगलम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तथा आवासीय छात्रावास प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top