नाहन, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के कोटड़ी ब्यास सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा अंशिका, योगा प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 9 से 11 जनवरी 2025 तक हैदराबाद में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाली अंशिका के प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर का कैम्प हमीरपुर जिले के घलुन स्कूल में 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में सिरमौर जिले से केवल अंशिका ही प्रतिभागी हैं।
कोटड़ी ब्यास स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने बताया कि स्कूल लगातार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और जिले का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने अंशिका की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर