CRIME

डेढ़ लाख के नशीले टैबलेट के साथ दो आराेपित गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट

रायपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक्टिवा में सवार होकर दो युवक साेमवार काे आरडीए बिल्डिंग के पीछे नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर न्यू राजेंद्र नगर की पुलिस वहां पहुंच गई और 732 टैबलेट के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त टेबलेट की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई।

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरडीए बिल्डिंग के पीछे माेटरसाइकिल सवार दाे युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहे हैं। पुलिस के जवान वहां पहुंचे और दोनों युवकों को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रेम बघेल तथा किशोर हरपाल बताया। उनकी एक्टिवा की तलाशी लेने पर स्पास्मो नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिले। इनके संबंध में कोई प्रिसक्रिप्शन या अन्य वैध कागजात नहीं थे। दोनों को गिरफ्तार कर कुल 732 टैबलेट, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त दाे मोबाइल फोन एवं एक एक्टिवा (सीजी 04 एलएस 5973) कुल कीमत एक 50 हजार रुपये जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top