Sports

नार्थ ईस्ट रेलवे को हराकर दिल्ली चैलेंजर्स ने जीता ट्राफी

विजेता टीम

लखनऊ, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली की टीम ने एनई रेलवे को 162 रनों से जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। दिल्ली के खिलाड़ी कैफ अहमद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। वहीं पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनई रेलवे के खिलाड़ी राजनायक को मैन आफ द सीरीज चुना गया।

सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अंकित त्रिपाठी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम ने 29वें ओवर में एक गेंद शेष रहते सभी विकेट खोकर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की शुरुआत काफ़ी आक्रामक रही और तीसरे ओवर में बिना नुकसान के 50 रनों का स्कोर पार कर लिया था। दिल्ली के तरफ से खेलते हुए कैफ अहमद 45 गेंदों पर पांच छक्के, चार चौकों के मदद 64 रन, कप्तान अंकित त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर पांच छक्के तीन चौकी के मदद से 45 रन, गौरव तोमर 18 गेंद चार छक्के चार चौकों के मदद से 42 रन, शिवम शर्मा ने 33 गेंदों पर दो छक्के, तीन चौकों के मदद से 33 रन, आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह ने 26 तथा पंकज जायसवाल ने 18 रनों का योगदान दिया। एनई रेलवे के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजनायक छः ओवर में 45 रन खर्च करते हुए पांच विकेट, शिवम दीक्षित दो विकेट, शमशुल हक, त्रिशाल द्विवेदी तथा प्रशान्त अवस्थी को एक- एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम का शुरुआत काफी खराब रहा और उसके खिलाड़ी थोड़े थोड़े अन्तराल पर पवेलियन लौटते गए और 22 ओवर के अन्तिम गेंद पर सभी विकेट गंवाकर मात्र 161 रन ही बना सकी। जिसमें प्रशान्त अवस्थी ने 56 गेंदों पर चार छक्के चार चौकों के मदद से 60 रन , कीर्ति वर्धन 16 गेदों पर पांच छक्के के मदद 32 रन, अंकित यादव 22 तथा अक्स वर्मा 17 रनों का योगदान दिया। रेलवे के तीन खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौट गए थे जबकि चार खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहमद आसिफ मंसूरी ने छः ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट, मोनू शुक्ला ने चार ओवर में 17 रन खर्च करते हुए तीन विकेट, अनुरीत सिंह दो तथा पंकज जायसवाल ने एक विकेट लिया। दिल्ली के खिलाड़ी कैफ अहमद को 64 रनों की पारी खेलने पर मैन आफ द मैच का पांच हजार का पुरस्कार विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा तथा समाज सेवी मनोज चौबे ने संयुक्त रूप से दिया। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि 11वीं सिक्ख रेजीमेंट के मेजर हिमांशु बडोदरा ने एक लाख पच्चास हजार नकद और विजेता ट्राफी प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top