कोकराझार (असम), 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गोसाईगांव उपमंडल के तेलीपारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) द्वारा आयोजित कार्पेट निर्माण पर आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण का आज सफल समापन हुआ। केवीके की सामुदायिक विज्ञान की विशेषज्ञ परणा शर्मा के मार्गदर्शन में 24 दिसंबर से शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर में 15 महिला एवं युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
धुबड़ी जिले के गौरीपुर से आए कार्पेट बनाने के विशेषज्ञ अबू शामा शेख ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। आज समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केवीके के प्रभारी प्रमुख वैज्ञानिक सुनील कुमार पाल ने कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण महिलाओं को आगे बढ़ने में सहायक होगा, साथ ही यह समाज के विकास में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कार्पेट निर्माण का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं न केवल अपने परिवार के लिए कार्पेट बना सकती हैं, बल्कि व्यवसायिक रूप से भी इसे बना कर लाभ प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ेंगी।
समापन कार्यक्रम में सामुदायिक विज्ञान की विशेषज्ञ परणा शर्मा ने कहा कि हर साल केवीके के द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाकर एक मजबूत समाज का निर्माण करना है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में केवीके के वैज्ञानिक दीपांकर सैकिया और अन्य कई केवीके अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा