लखीमपुर (असम), 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 30वां राज्य तीन दिवसीय अधिवेशन लखीमपुर शहर के मणिकांचन समन्वय क्षेत्र (एटी खेल मैदान) में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में पूरे असम से लगभग 1500 छात्रों ने भाग लिया। अभाविप के प्रदेश प्रचार विभाग द्वारा आज एक बयान में बताया गया है कि अधिवेधन के दौरान संगठन को राज्य में मजबूत बनाने को लेकर जोर दिया गया।
महापुरुष माधवदेव की जन्मभूमि लखीमपुर में आयोजित इस प्रदेश अधिवेशन में असम और भारत के विभिन्न मुद्दों और सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में असम सरकार के शिक्षा मंत्री रोनोज पेगू, अभाविप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बीरेन्द्र सिंह सोलंकी, ‘रोल मॉडल सत्र’ के संस्थापक आकाश ज्योति गोस्वामी और कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, खुले सत्र, सांस्कृतिक जुलूस आदि का आयोजन किया गया। इसके अलावा, इस अधिवेशन में असम के शैक्षिक, सामाजिक और आत्मनिर्भरता पर तीन प्रस्ताव पारित किए गए। ज्ञात हो कि अधिवेशन का शुभारंभ 27 दिसंबर को हुआ था जिसका समापन 29 दिसंबर को हुआ।
लखीमपुर शहर के मध्य से गुजर रहे सांस्कृतिक जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों और संगठनों ने फूलों की वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। अभाविप असम प्रांत की ओर से राज्य सचिव हेरल्ड मोहन ने लखीमपुरवासियों का धन्यवाद् ज्ञापन किया, जिन्होंने इस अधिवेशन को सफल बनाने में मदद की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश