रोहतक, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अनूपसिंह मातनहेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि व बारिश से फसलों में हुए नुकसान की तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराने और 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की सरकार से मांग की।
साथ ही बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चार जनवरी को टोहाना में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि किसानों के दिल्ली जाने पर रोक हटाई जाए और किसान संगठनों से तुरन्त बातचीत की जाए और एमएसपी पर सरकारी खरीद का कानून बनाए। साथ ही चेतावनी दी कि भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता दलजीत सिंह डल्लेवाल का जीवन यदि संकट में पड़ता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। उन्होंने प्रदेश में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कड़ा विरोध किया और सरकार इस पर रोक लगाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल