रोहतक, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव बल्लभ के पास तेज रफ्तार कार ने एक आटो रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे सवार लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पीजीआई लाया गया, जहां ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गांव काहनौर निवासी प्रवीन ने बताया कि उसकी साली का लडक़ा गांव अमरहेडी निवासी मनजीत गांव में उसके पास आया हुआ था। सुबह करीब साढे दस बजे मंजीत गांव से रोहतक जाने के लिए आटो में बैठा था और जब आटो गांव बल्लभ के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए आटो में टक्कर मार दी, जिससे आटो पलट गई और उसमें बैठे लोग घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में प्रवीन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल