HimachalPradesh

सिरमौर में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड का पंजीकरण शुरू

नाहन, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में अब 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्ड के जरिए बुजुर्गों को किसी भी पंजीकृत अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्गों का आयुष्मान भारत कार्ड पंजीकरण अब बहुत ही सरल बना दिया गया है। लाभार्थी अपने मोबाइल पर आयुष्मान ऐप या वेबसाइट के माध्यम से इसका पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट पर कार्ड बनाने से संबंधित वीडियो भी उपलब्ध है, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया को समझना और आसान हो जाएगा।

डॉ. पाठक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी के पास वैध आधार कार्ड होना चाहिए जिसमें उनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक हो और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई आय सीमा नहीं है, लेकिन लाभार्थी को यह घोषणा करनी होगी कि वह केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अन्य कोई कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना से आंशिक या पूर्ण रूप से लाभान्वित नहीं है। यदि लाभार्थी इन योजनाओं का हिस्सा है तो उन्हें इसका ब्यौरा देना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top