नई दिल्ली, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चांदनी चौक क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर एक चार्जशीट प्रस्तुत की। खंडेलवाल ने पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब, फतेहपुरी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी उपेक्षा एवं विधायकों की निष्क्रिय विकास अभाव एवं बदहाली के साथ ही विधायकों द्वारा धर्म के आधार पर जनता तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने में भेदभाव को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक चार्जशीट प्रस्तुत की।
प्रवीन खंडेलवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चांदनी चौक एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जिसमें एतिहासिक शहजहांबाद क्षेत्र, विस्तृत पुरानी दिल्ली के साथ ही डीडीए द्वारा बसाई कॉलोनियों का नया क्षेत्र आता है जिनमें दिल्ली या देश ही नही एशिया के सबसे बड़े सभ्यता एवं अर्थतंत्र के क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि शायद दिल्ली सरकार का बड़ा रेवेन्यू क्षेत्र होने के बाद भी चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र बदहाल है।
भाजपा सांसद खंडेलवाल ने चांदनी चौक की समस्याओं और आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार के झूठे वादों को उजागर किया। उन्होंने आआपा के खिलाफ चार्जशीट जारी की, जिसमें पिछले 10 सालों में किए गए वादों और उनकी विफलताओं को सामने रखा। सांसद ने कहा किचांदनी चौक, वजीरपुर और मंगोलपुरी जैसे इलाकों की बदतर हालत जनता के सामने है। अरविंद केजरीवाल, जिम्मेदारी से भागना बंद करें और अगर कोई काम किया है, तो जनता के सामने आकर बताएं। चांदनी चौक की जनता जवाब मांगती है।
खंडेलवाल ने कहा कि आईटीओ दिल्ली गेट से पीतमपुरा पश्चिम विहार तक फैले इस क्षेत्र की कॉलोनी किसी भी वर्ग की हो पर बहते सीवर, गंदा पेयजल, टूटी सड़के, लटकते बिजली एवं इंटर्नेट के तार, बाजारों में टॉयलेट खासकर पिंक टॉयलेट की कमी क्षेत्र की पहचान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा शहजहांबाद के नाम से जाना जाता है जिसमें तीन विधानसभा क्षेत्र मटिया महल, बल्लीमारन एवं चांदनी चौक आता है। इन तीन विधानसभाओं में प्राचीनतम पूजा स्थल और इंसान के उपयोग में आने वाली हर वस्तु की थोक मंडी है फिर भी यह तीनों विधानसभा क्षेत्र बदहाल हैं।
उन्होंने कहा कि मटिया महल, बल्लीमारन एवं चांदनी चौक तीनों से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, जो केवल मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर ध्यान देते हैं। मटिया महल में बढ़ते अवैध बूचड़खानों और पानी की कमी से लोग हताश हैं। खंडेलवाल ने कहा कि मुस्लिम बहुल गलियों में कम से कम जलबोर्ड की बोरिंग का सहारा है, लेकिन हिन्दू बहुल सीताराम बाजार को विधायक ने दस साल में बोरिंग के जल तक से वंचित रखा है। बल्लीमारन विधानसभा में कागज, कपड़े, लोहे, कार्ड, जूते, चशमे, खाध पदार्थों, चमड़ा पदार्थों की होल सेल मंडी हैं, लेकिन हाल सबका बेहाल है।
इस प्रेस वार्ता के अवसर पर दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया, कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, सह कार्यालय मंत्री, अमित गुप्ता, भाजपा के चांदनी चौक जिलाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह एवं मीडिया प्रमुख खालिद कुरेशी, केशवपुरम जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल एवं मीडिया प्रमुख दुर्गेश यादव के आलावा क्षेत्र से केशवपुरम जोन चेयरमैन योगेश वर्मा एवं भाजपा के सभी निगम पार्षद उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर