Bihar

प्रवेश पत्र को लेकर छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन

आवेदन दिखाते बच्चे

भागलपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यूएन धनपाल टोला उच्च विद्यालय बाखरपुर पिरपैंती के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का प्रयोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया गया है। इसको लेकर सोमवार को विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब हम लोगों ने सेंटअप परीक्षा दिया था तो उस परीक्षा का अभी तक कॉपी जांच नहीं किया गया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रीति ने सभी छात्र एवं छात्राओं का उत्तर पुस्तिका कमरे में बंद कर बिना छुट्टी लिए विद्यालय नहीं आ रहे हैं।

छात्राओं का कहना है कि आपस में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में किसी बात को लेकर विवाद होते रहता है। जिसका खामियाजा हम छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आज हमारे कार्यालय में छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। इस पर जांच किया जाएगा और स्कूल में मजिस्ट्रेट की तैनाती में उस कमरे को भी खोला जाएगा जिस कमरे में सभी छात्र-छात्राओं का उत्तर पुस्तिका बंद है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top