गुरुग्राम, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रबंधक महिला थाना पश्चिम महिला निरीक्षक नेहा राठी की टीम ने सोमवार को हिमांशु अपैरल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं सैन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड उद्योग विहार में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए।
महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों (महिला/बच्चों विरूद्ध अपराध, साईबर अपराध) उनकी पहचान, अपराधों से बचाव व अपराध होने पर इत्यादि के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा इस जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ/बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (पोक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम इत्यादि) के बारे में भी जानकरी देकर जागरुक किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स/स्टॉफ को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डॉयल-112 सेवा के बारे में बताते हुए उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डॉयल-112 ऐप्स को अपने मोबाईल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। इनके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक करने पर सभी ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा