-जन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करें अधिकारी
गुरुग्राम, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निगम कार्यालय में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में लगातार आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में 11 जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सोमवार को समाधान शिविर में 11 फरियादी अपनी शिकायत लेकर निगमायुक्त के समक्ष पहुंचे। इनमें से अधिकतर शिकायतें सीवरेज समस्या से संबंधित रही।
निगमायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित सहायक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके तहत नागरिकों को तुरंत ही अंतरिम राहत प्रदान करने के साथ ही स्थाई समाधान के लिए एस्टीमेट या टेंडर प्रक्रिया शुरू कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कार्य के लिए निर्धारित समय सीमा में ही कार्य पूर्ण होना चाहिए तथा कार्य प्रगति की जानकारी समय-समय पर शिकायतकर्ता के साथ सांझा करते रहें।
निगमायुक्त ने इंजीनियरों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो व ब्लॉकेज से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में मैनहोल के ढक्कन टूटे ना हों। टूटे मेनहॉल के ढक्कन तथा स्लैब आदि को तुरंत बदलवाएं, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
(Udaipur Kiran) हरियाणा