नैनीताल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार जीवंती भट्ट ने सोमवार को अपना नामांकन कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी वर्गों-सभी समाजों के हितों को ध्यान रखते हुए उनके हित में नैनीताल का विकास करेंगे।
इस अवसर पर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसी का भी घर व रोजगार नहीं छिनने देंगे।
इस दौरान उन्होंने एक सेट में एक प्रस्ताव मनोज पवार के साथ अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी वरुणा अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अन्य दावेदार रहीं ज्योति ढोंढियाल, कमलेश बिष्ट, नवीन जोशी कन्नू, भगवत बिष्ट व मनोज साह जगाती सहित भाजपा के कई सभासद पद के प्रत्याशी, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, विवेक साह, हरगोविंद रावत, डॉली वर्मा, संजय साह, संतोष साह व शालिनी साह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नामांकन के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं की ठंडी सड़क स्थित अंबेडकर भवन में सभा भी हुई, जिसमें सभी वक्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लगातार जुटे रहने को कहा गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी