Haryana

हिसार में सैर काे निकले युवक ने निगला जहर, माैत

नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।

तबीयत बिगड़ने पर घर लौट परिजनों को दी जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी

हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के गांव शेखपुरा में सुबह की सैर

के लिए अपने खेतों में गए व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों जहरीला पदार्थ निगल लिया।

जहरीला पदार्थ निगलने के बाद तबीयत बिगड़ने पर वापस घर आकर परिवार को जानकारी दी। इसके

बाद परिजनों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम

तोड दिया।

मृतक की पहचान शेखपुरा निवासी 39 वर्षीय संदीप के रुप में हुई है। सूचना मिलने

पर शेखपुरा चौकी पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मृतक के पुत्र

कमल के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों

को सौंप दिया।पुलिस को दिए बयान में शेखपुरा निवासी मृतक संदीप के बेटे कमल ने बताया

कि सोमवार सुबह उसका पिता संदीप सैर के लिए खेतों में गए थे। वहां उन्होंने

कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी

तो करीब पांच बजे घर वापस आए और उन्होंने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।

इसके बाद परिजन उनको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसने इलाज के

दौरान दम तोड़ दिया।

संदीप के बेटे कमल ने बताया कि उसके पिता ने किस वजह से जहरीला पदार्थ निगल

कर आत्महत्या की है, उन कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि उसके

पिता ना तो परेशान थे और ना ही घर में किसी प्रकार की कोई परेशानी है। मृतक संदीप मजदूरी

का काम करता था। संदीप के चार बच्चे जिनमें दो लड़की व दो लड़के हैं। इनमें तीन बच्चों

की शादी हो चुकी है और छोटा लड़का अविवाहित है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top