पुलिस ने छीनी गई नकदी बरामद की
हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर पुलिस ने तलवंडी राणा के पास ई रिक्शा चालक
से 4500 रुपये छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मंगाली निवासी
सुभाष व सरवन शामिल है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक संजय ने सोमवार को बताया कि 28 दिसंबर को थाना सदर
में ई रिक्शा चालक ऋषि नगर निवासी पप्पू कुमार ने ऑटो रिक्शा सवार दो युवकों द्वारा
तलवंडी राणा के पास 4500 रुपये छीनने की शिकायत दी थी।
उसने बताया कि वह 28 दिसंबर
को अपने ई रिक्शा में टाइल भरकर जुगलान गया था और वापस आते समय तलवंडी राणा पहुंचा
तो बिना नंबर की ऑटो में दो व्यक्तियों ने इसका पीछा कर धांसू तलवंडी राणा चौक पर ई
रिक्शा के आगे ऑटो लगा ई रिक्शा को जबरदस्ती रुकवा उसकी जेब से 4500 रुपये, मोबाइल
फोन और ई रिक्शा की चाबी छीन ली। उप निरीक्षक संजय ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते
हुए उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से छीनी गई
4500 रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने ई रिक्शा चालक से मोबाइल फोन, ई रिक्शा की
चाबी और 4500 रुपये छीने थे। वारदात के समय मौके पर शिकायतकर्ता द्वारा शोर मचाने पर
आरोपी शिकायतकर्ता को मोबाइल फोन और ई रिक्शा की चाबी देकर भाग गए। उन्हें पूछताछ के
बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर