बेतिया, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला के नौतन थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के मुरतियां गांव से एक किशोरी के घर से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।इस बावत गायब किशोरी बेबी कुमारी 6 वर्ष के नाना चनपटिया निवासी शंभू राम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाईं है।
नाना ने पुलिस को बताया कि वह अपने पुत्री की शादी मूरतिया गांव के महेश राम से किया था, जिनकी एक बेटी है। कुछ दिनाें बाद मेरी बेटी की तबियत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।बेटी की मौत के बाद दमाद ने दूसरी शादी कर ली, जहां सौतेली मां उनके नतनी को प्रताड़ित किया करती थी। इधर दो दिन पहले उनकी पत्नी बेबी कुमारी घर से गायब है। पीड़ित नाना ने दमाद समेत सौतेली मां व अन्य को नामजद किया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड अंकित कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक