CRIME

कोटवा में भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद,नये साल पर शराब बनाने की थी तैयारी

बरामद स्प्रिट के साथ पुलिस टीम

-कारोबारी चिन्हित,परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ

पूर्वी चंपारण,30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल्याणपुर में 1000 लीटर स्प्रिट जब्ती के बाद सोमवार को कोटवा के बनबीरवा में 145 लीटर वूडेन स्प्रिट पुलिस ने बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि उक्त स्प्रिट से नए साल में शराब बनाने की तैयारी थी।पुलिस के अनुसार बरामद स्प्रिट बनबीरवा के अशेषर महतो के घर के नजदीक पुआल से छिपाकर रखा गया था। डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय ने बताया है कि गुप्त सूचना पर रेड की गई। जहा प्लास्टिक की 20 लीटर वाले बाल्टी में 6 बाल्टी , 20 लीटर पानी वाला 1 जार एवं 5 लीटर के दो गैलन में लगभग 5 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। इस मामले में कारोबारी को चिन्हित कर लिया गया है जिसके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से इस सम्बंध में पूछताछ की है।

एक दिन पूर्व 29 दिसम्बर को एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कल्याणपुर के देवपुर में एक बसवारी में बने पुआल रखने वाले घर से पुलिस ने उसी ब्रांड का 1000 लीटर वूडेन स्प्रिट बरामद कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऐसे में माना जा रहा है,कि बरामद स्प्रिट अवैध शराब निर्माण करने वाला एक ही सिंडिकेट का है।इस मामले के कोटवा थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे थाना प्रभारी राजरूप राय,एसआई अवनीश कुमार सिंह , सूर्यकांत प्रसाद , हरेश शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top