Uttrakhand

विद्यालय में बाल मेले का आयोजन

मेले के दाैरान

हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोगीवाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोसीपुरा बहादराबाद में एक दिवसीय बाल मेले का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारभ छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालयों में ऐसे बाल मेले के आयोजन से बच्चों के व्यावहारिक और व्यावसायिक गुणों का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को रचनात्मकता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने का मौका मिलता है अभिभावकों और समुदाय की शैक्षिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ती है। बच्चों और अभिभावकों की औपचारिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। बच्चों के विकास, उनकी पसंद, नापसंद, और जरूरतों के बारे में अभिभावकों को जानकारी मिलती है।

उन्होंने बताया कि वह भी प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके आए है। आज भी हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाए।

वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यपिका सीमा राठी ने बताया कि बाल मेले का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोगीवाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोसीपुरा ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्टॉल लगाए। इस दौरान रीना रानी, केपी मेहर, ब्लाक अध्यक्ष संजय चौहान सपना, मुन्नी, मनीष कौशिक आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top