हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज ने कहा है कि सोमवती अमावस्या पर किया गया गंगा स्नान व्यक्ति को सुख, समृद्धि एवं आरोग्य जीवन प्रदान करता है।
सोमवार को भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में सोमवती अमावस्या पर देश के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत शिवम महाराज ने यह विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि अमावस्या पर स्नान करने से मनुष्य के पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। इसलिए सभी को अपने पितरों की आत्मशांति के लिए सोमवती अमावस्या का स्नान अवश्य करना चाहिए। कहा कि हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है। इस दिन श्रीहरि विष्णु व देवाधिदेव महादेव का पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा के आचमन मात्र से व्यक्ति का कल्याण निश्चित है। यदि सोमवती अमावस्या को व्यक्ति गंगा में स्नान कर लेता है तो उसे सहस्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्री एवं श्रद्धालु भक्तों से अपील की है कि पतित पावनी मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला