बीजापुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से 8 दिवसिय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और गौरवशाली इतिहास का गहन ज्ञान प्रदान किया गया। युवाओं को आत्मनिर्भर, सामर्थ्यवान और समाज के प्रति समर्पित बनाने के लिए शारीरिक व मानसिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
आज साेमवार काे शिविर के समापन समाराेह के मुख्य वक्ता के रूप में दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के विभाग कार्यवाहक फगनूराम वेक ने बताया कि आरएसएस के शिविर में नियुद्ध, दंड संचालन, समता और योग का प्रशिक्षण भी दिया गया, जो युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है, इस शिविर में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण और समाज के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने पर जोर दिया गया। इस प्रकार के शिविरों का आयोजन संगठित भारत और समर्थ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन शिविरों के माध्यम से तैयार किए गए युवा, अपने ज्ञान, कौशल और समर्पण के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्हाेने राष्ट्रीय चरित्र, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। समारोह की अध्यक्षता बीजापुर के राज पदम समाज अध्यक्ष ने की, उन्होंने अपने संबोधन में शिविर के उद्देश्यों की सराहना की और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे