Haryana

सोनीपत: संगठन को मजबूती देने के लिए समर्पित हाेकर कार्य करें: प्रदीप सांगवान 

30 Snp-4  सोनीपत: निशांत छाैक्कर का स्वागत     करते हुए भाजपा के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा

के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सांगवान ने सोमवार को कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए

हर पल समर्पित कार्य करें। वे हलका बरोदा के

कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में अध्यक्षीय उद्बोधन में बोल रहे थे।

गोहाना

में हुई इस बैठक में बूटाना, मुड़लाना व भैंसवाल मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। तीनों

मंडलों के बूथ अध्यक्षों के चयन के लिए विचार विमर्श हुआ। जिन कार्यकर्ताओं ने अपने

रेफरल कोड से 50 से ज्यादा सदस्य बनाए हैं, उनको ही बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी।

बूथ अध्यक्ष अपनी सक्रिय सदस्यता के लिए 100 रुपए की सदस्यता फीस की रसीद अपने फॉर्म

के साथ संलग्न करेंगे। इस मौके पर निशांत छौक्कर, राजकुमार शामङी, पूर्व एसडीएम वीरेंद्र,

ओमबीर वत्स, आजाद सिंह, राजेश भावड़, सूरत सिंह, नरेंद्र जांगड़ा, सुरेन्द्र नंबरदार,

डॉ.राममेहर राठी, विक्की जसराना, अनूप कुंडू, अमित बाल्मिकी, जितेन्द्र शर्मा, आशीष

भनवाला, सतपाल लठवाल, हुकम लठवाल, रामनिवास सांगवान, मुकेश, सतपाल गंगाना, मोहन चहल

आदिउपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top